प्रखण्ड संसाधन केंद्र पर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को अच्छे से क्रियान्वित करने के लिये एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीडीओ पुनिता सिन्हा ने बताया कि सभी शिक्षकों को आपदा से बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक विद्यालय में जाकर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को बाढ़, भूकंप, ठनका, वज्रपात, शीतलहर, अगलगी जैसी प्राकृतिक और सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, प्रदूषण, व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं साफ सफाई, जलवायु परिवर्तन जैसे मानव जनित आपदा से बचाव और आपदा से होने वाले क्षति को कम करने के उपाय बताएंगे। ताकि एक सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके और स्कूली बच्चों का सर्वागीण विकास भयमुक्त वातावरण में हो सके। मौके पर मास्टर प्रशिक्षक अम्बुज सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, लाली कुमारी, निकिता कुमारी, सतीश मिश्रा, राजरंजन कुमार, शौरभ कुमार, लेखा समन्वयक विकास कुमार, सुभाष कुमार, दीपक कुमार, प्रभात कुशवाहा, अजय कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ल, अली अकबर आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.