• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gopalganj
  • People Came Out In Support Of Nupur Sharma In Bihar, Supported By Pasting Posters At Various Place In Gopalganj City

अब नूपुर के मुद्दे पर बिहार में साजिश!:गोपालगंज में सपोर्ट में लगे पोस्टर; 3 दिन पहले भागलपुर में नूपुर के खिलाफ फेंके थे

गोपालगंज9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार के गोपालगंज में बीजेपी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। शहर के कई चौराहों पर ये पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा गया है 'I Support Nupur Sharma'। फिलहाल पोस्टर चिपकाए जाने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गई है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये पोस्टर किसने चिपकाए हैं।

इससे पहले भागलपुर में नूपुर शर्मा के खिलाफ पोस्टर सड़क पर फेंके गए थे। अब उनके समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं।

दरअसल, भाजपा की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के बयान के बाद जहां पूरे देश में एक पक्ष सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया है। इसी बीच बिहार के गोपालगंज में नूपुर के समर्थन में पोस्टर चिपकाया गया है।

नूपुर शर्मा के समर्थन में रातों-रात गोपालगंज शहर के शैक्षणिक संस्थान, पार्क, मंदिर और चौक-चौराहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ का पोस्टर लगाए गए। पोस्टर चिकपाए जाने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गई है।

गोपालगंज के विभिन्न स्थानों पर चिपकाया गया पोस्टर।
गोपालगंज के विभिन्न स्थानों पर चिपकाया गया पोस्टर।

इसके पहले मुस्लिम संगठनों ने रविवार को नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन जुलूस निकालने का आह्वान किया था, लेकिन जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद एक मुस्लिम संगठन ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नगर थाने में FIR दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत भी की है। वहीं, सोशल साइट पर नूपुर शर्मा के समर्थन और विरोध भी शुरू हो चुका है।

गोपालगंज पुलिस की आईटी सेल ने सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की सूची तैयार कर वैसे लोगों की फेसबुक ID पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसे करीब 70 लोगों को चिन्हित भी किया गया है, जिन पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है।

सीवान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
सीवान पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।

सीवान में नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रोटेस्ट पर रोक, एक हिरासत में

इधर, सीवान में मुस्लिम समुदाय की तरफ से नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रोटेस्ट निकालने के आह्ववान के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद है। शहर के हर एक चौक चौराहों पर पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। दरअसल, शहर मुख्यालय में एहतजाजी जुलूस निकालने का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फैसला लिया था। लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी। सोमवार की सुबह पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसी बीच एक युवक हाथ में तख्ती लेकर सड़क पर निकल आया। पुलिस ने उसे फौरन हिरासत में ले लिया।
पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का विराेध, बंद रखीं दुकानें:नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी, हबीबपुर चौक पर टायर जलाकर सड़क जाम करने का प्रयास

खबरें और भी हैं...