गोपालगंज में जड़ी-बूटियों की बिक्री शुरू:नेपाल से पहुंचने लगे हैं लोग, हींग, शिलाजीत, पहाड़ी धनिया की डिमांड सबसे ज्यादा

गोपालगंज3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नेपाल से बिक्री करने पहुंचते हैं लोग

गोपालगंज में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पड़ोसी देश नेपाल से जड़ी-बूटी बेचने वाले नेपाली नागरिको का गोपालगंज आना शुरू हो गया है। नेपाली नागरिकों द्वारा बेचे जा रहे पहाड़ी जड़ी-बूटियों की बिहार में काफी मांग है, अधिकांश लोग हींग, शिलाजीत समेत कई पहाड़ी औषधियों, जड़ी-बूटियो को खरीद कर सेवन करते हैं। वहीं नेपाली नागरिक हर साल सर्दियों के मौसम में भारी संख्या में गोपालगंज समेत बिहार के विभिन्न जगहों पर पहुंच कर इसकी बिक्री करते हुए नजर आते हैं।

दरअसल एक बार फिर सर्दियो का मौसम शुरू हो गया है और नेपाली नागरिक गोपालगंज पहुंचने लगे है। काफी संख्या में कई समूह में गोपालगंज पहुंचे नेपाली नागरिकों द्वारा नेपाल की पहाड़ों से निकलने वाली शीलाजीत, हींग, पहाड़ी धनिया, नेपाली भीक्स समेत विभिन्न प्रकार की औषधिय सामग्री लेकर बाजारों में उतरे हैं। नेपाली नागरिको से जिले के लोग खूब खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं। नेपाली नागरिको की टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रो में पहुंच कर हींग, शिलाजीत, पहाड़ी धनिया समेत कई प्रकार के जड़ी बूटियों को बेच कर काफी अच्छी आमदनी करते हैं। हलांकि पिछले दो साल से नेपाली नागरिक कोरोना के कारण अपना व्यवसाय जिले में नहीं कर सके थे, लेकीन एक बार फिर कोरोना काल से उबरने के बाद पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों का आना जारी है।