गोपालगंज में डोंगल मामले में सीओ से पूछताछ:एसडीएम ने दो दिन पूर्व की थी ऑफिस की जांच, सीओ पर घूसखोरी का भी आरोप

गोपालगंज6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गोपालगंज जिले के बरौली अंचल के अंचलाधिकारी कृष्णकांत चौबे को समाहरणालय परिसर से डोंगल मामले में नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। फ़िलहाल सीओ को तत्तकाल प्रभाव से हटाकर दूसरे सीओ की नियुक्ति के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है।

दरअसल इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सूचना के आधार पर दो दिन पूर्व सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा बरौली अंचल कार्यालय की जांच की गई थी। जांच के दौरान अंचल ऑफिस में अवैध तरीके से कार्यरत चौकीदार अफताब आलम के पास से 5 राजस्व कर्मचारियों का डोंगल बरामद हुआ था। जिसके बाद एसडीएम द्वारा रिपोर्ट सौंपी गई गई थी।

वही जांच रिपोर्ट के बाद अंचल कार्यालय में अवैध रूप से कार्यरत चौकीदार अफताब आलम पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाई की गई। बरौली सीओ कृष्णकांत चौबे को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर स्थानीय थाना को बुलाकर थाना भेजी गई ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर निलंबन के लिए विभाग को पत्र भेजा जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों अंचल कार्यालय में दाखिल - खारिज में घूसखोरी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था बरौली सीओ पर अवैध दाखिल खारिज के लिए घूसखोरी का आरोप लगा है।

एसडीएम की अगुआई में टीम सोमवार को अंचल कार्यालय में अवैध तैनाती और पांच डोंगल मिलने के बाद एसडीएम ने गोपालगंज के डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी जिसके बाद आज बरौली के सीओ को पूछताछ के लिए नगर थाना भेजी गई।