गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान 'भारत सरकार' लिखी गाड़ी से 8 कार्टन शराब बरामद की गई है। साथ में दो लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। इनमें एक शख्स ने खुद को आयकर विभाग में सहायक इंस्पेक्टर बताया है। हालांकि उसने जो आईडी कार्ड दिखाया, उसमें असिस्टेंट कमिश्नर लिखा था। पुलिस ने उसे और ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट का है। वहां आज हमेशा की तरह वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में एक लग्जरी कार चेक पोस्ट पार करना चाहता था। उसमें बैठे राजेश कुमार ने खुद को दिल्ली में आयकर विभाग का असिस्टेंट कमिश्नर बताकर धौंस जमाते हुए आई कार्ड दिखाया।
बलथरी चेक पोस्ट प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि असिस्टेंट कमिश्नर का आई कार्ड दिखाने वाले राजेश कुमार ने पूछताछ में खुद को विभाग का सहायक इंस्पेक्टर बताया। इससे ही शक के आधार पर गाड़ी की जांच की गई तो डिक्की में रखा 8 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इसके बाद राजेश कुमार व उसके ड्राइवर अजय पांडेय को हिरासत में ले लिया गया।
दोनों की सही पहचान में जुटी टीम
उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजेश कुमार दिल्ली के मयूर बिहार निवासी ओमप्रकाश का बेटा है। वहीं गाड़ी का ड्राइवर अजय पांडेय दिल्ली के जमुनानगर निवासी सुखदेव पांडेय का बेटा है। फिलहाल इनकी सही पहचान की जा रही है। टीम ने शराब सहित वाहन को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है।
इस बारे में राजेश कुमार ने बताया कि वह दिल्ली के मयूर भवन में साल 2011 से आयकर विभाग में सहायक इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। वह एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली से छपरा जा रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.