गोपालगंज में एक तरफ जहां विभागीय स्तर पर शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर रोक है, बावजूद प्रखण्ड स्तर पर प्रतिनियोजन का खेल जारी है। लोग मनमाने ढंग से प्रतिनियोजन करा कर वेतन उठा रहे है। ताजा मामला बरौली प्रखण्ड के बनकट ग़ांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है,जहां की एक शिक्षिका रश्मि कुमारी द्वारा पिछले 3 माह से बरौली बीआरसी में प्रतिनियोजन कराकर आराम से वेतन उठा रही है।
प्रतिनियोजन के खेल में सिर्फ रश्मि कुमारी ही नही बल्कि इनके जैसे कई शिक्षक व शिक्षिका है जो मनमाने ढंग से प्रतिनियोजन करा कर चैन की नींद सो रहे है।ऐसे में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षकों की कमी सबसे बड़ी बाधा बनी है। इसके बावजूद उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षिका रश्मि कुमारी को प्रतिनियोजित कर बीआरसी में भेज दिया गया है।
वह भी ढाई माह पूर्व। उक्त विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक के कुल 477 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं और उपस्थिति भी लगभग उतनी ही होती है। बात अगर शिक्षक की करें तो यहा 10 शिक्षिका और 5 शिक्षक पदस्थापित हैं।
इसमें भी एक शिक्षिका को यहा से प्रतिनियोजित कर बीआरसी बरौली में भेज दिया गया है। ऐसे में बच्चों के पठन-पाठन कार्य का अंदाजा लगाया जा सकता है। विभागीय स्तर पर विद्यालयों में लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के दावे किए जाते रहे हैं। परंतु सरकारी उदासीनता व अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
इस बावत प्रधानाध्यापक मायालाल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कपकपाते हुए लब्ज में कहा कि करीब तीन माह से रश्मि कुमारी बरौली बीआरसी में प्रतिनियोजन में है। वही डीईओ राजकिशोर शर्मा के अनुसार प्रतिनोयोजन कराए लोगो की सूची तैयार की जा रही है।
सूची में देखा जाएगा कि किस तरह का प्रतिनियोजन है। बिना मेरे आदेश के प्रतिनियोजन कराने वाले पर कार्यवाई की जाएगी। साथ ही दो से तीन दिनों के लिए किया जा सकता है लेकिन लंबे समय से प्रतिनियोजन पर कार्य करने वाले पर कार्रवाई होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.