गोपालगंज में मवेशी को लेकर हिंसक हुआ पड़ोसी:रॉड से पीट-पीटकर ले ली अधेड़ की जान, पांच अन्य लोगों भी घायल

गोपालगंजएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गोपालगंज में मवेशी को लेकर हिंसक हुआ पड़ोसी - Dainik Bhaskar
गोपालगंज में मवेशी को लेकर हिंसक हुआ पड़ोसी

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के मथौली गांव में मवेशी के पेशाब रास्ते पर बहने के कारण पड़ोसी ने एक अधेड़ की लाठी डंडा व रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं बचाने गए परिवार के लोगों को मारपीट कर जख़्मी कर दिया, जिससे पांच अन्य जख़्मी हो गए जिनका इलाज अलग अलग जगहों पर चल रहा है।

दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि मथौली गांव निवासी रुदल गोंड मवेशी पाले थे। मवेशी के पेशाब सड़क पर बहने लगा था जिससे नाराज उसके पडोसी ने इसका विरोध किया इस बीच दोनों तरफ से तू तू मैं मैं होने लगी। इस दौरान आरोप है कि पारस गुप्ता व उसके परिवार के सदस्यों ने रूदल गोंड़ की लाठी व रॉड से पिटाई करने लगे जिसे बचाने गए रुदल गोंड परिवार के महिला समेत पांच सदस्यों पर लाठी, डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस मारपीट में रूदल गोंड़ सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल रूदल गोंड़ को गोरखपुर के लिए रेफर किया गया।

गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही हाटा के समीप रूदल गोंड़ ने दम तोड़ दिया वहीं मामूली रूप से घायल मृतक की पत्नी इंद्रावती देवी, बेटी कबूतर कुमारी एवं रीता कुमारी, बेटा जितेंद्र गोंड़ एवं कृष्ण कुमार, एवं पतोहू गुड़िया कुमारी को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक रूदल गोंड़ सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय थाना को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है।फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।