गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोटवां गांव में दो किशोरों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर मारपीट हो रही थी। इसी बीच तीसरे व्यक्ति ने दोनों के बीच हो रहे झगड़ा को छुडाने पहुंचा, लेकिन एक पक्ष के आरोपियों द्वारा दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल घायल व्यक्ति को परिजनों ने इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
वहीं पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों को अपने हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है। मृतक की पहचान कोटवां गांव निवासी शिव अवतार प्रसाद के बेटा हरेराम प्रसाद के रूप में कि गई वही घायल की पहचान स्व. गोपाल प्रसाद के बेटा रामाशंकर प्रसाद के रूप में की गईं।
इस पूरे मामले में रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि सुरेश राम के पोते छोटू कुमार और नेता प्रसाद के बेटे प्रिंस कुमार बीच मारपीट हो रहा था, जिसे छुड़ाने के लिए हरेराम प्रसाद और रामाशंकर प्रसाद गए हुए थे। इस दौरान सुरेश राम के परिजनों द्वारा लाठी डंडे से हरेराम पर हमला कर दिया, जिससे हरेराम की मौत हो गई। जबकि रामाशंकर प्रसाद बुरी तरह घायल हो गए। वहीं इस हादसे के बाद परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हरे राम प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामा शंकर प्रसाद का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है सूचना मिलते ही गोपालगंज पुलिस मृतक के गांव कोटवा और अस्पताल में कैंप कर रहे हैं। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मामूली विवाद में घटना को अंजाम दिया गया इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जख्मी हो गया है वही चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.