थाना क्षेत्र के बोड़वा गांव से सटे हाईस्कूल के पास एक 42 वर्षीय उमर अंसारी का शव मिला। सूचना के बाद घटना स्थल पर एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद,एसएचओ राजेश शरण पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान से सिर पूरी तरह से लहूलुहान था। मृतक के भाई नसीम ने बताया कि उसका भाई मानसिक रूप से बीमार था और इधर उधर घूम-घूम कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहा था। मृतक की 12 वर्षीय बेटी अपने नानी घर में ही रहती है और उसकी पत्नी शादी के लगभग दो साल के बाद घर छोड़कर चली गयी थी। परिजन ने बताया कि मृतक गांव के स्कूल के अगल बगल में अधिकाशंतः समय खुले आसमान में ही रहा करता था। ग्रामीण इसे हत्या बताकर पुलिस ने निष्पक्ष जांच करने की मांग की। एसडीपीओ और एसएचओ ने ग्रामीणों को पूर्ण भरोसा दिया कि मामले को लेकर हर एक बिंदूओ पर जांच की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.