जमुई में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत:ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से हुआ हादसा, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

जमुई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

जमुई जिले के दो अलग-अलग जगहो पर हुए सड़क दुर्घटना में एक मजदूर सहित दो की मौत हो गई। पहली घटना झाझा- गिद्धौर एनएच 333 मुख्य मार्ग स्थित झाझा पेट्राेल पंप के समीप की है, जहां एक ट्रक के चकमा दिए जाने से मिक्चर मशीन ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया था, जिसे सड़क पर गिरे मजदूर को स्थानीय गौरव सिंह राठौड़ एवं अन्य लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डयूटी पर तैनात डाॅ.सदाब अहमद ने जांचों उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।

इलाज के दौरान गई जान

वहीं मृतक की पहचान झाझा थानाक्षेत्र के बैजला गांव निवासी 60 वर्षीय नूनदेव यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि नूनदेव अपने घर से सुबह 8 बजे मजदूरी करने के लिये झाझा आ रहा था और मिक्चर मशीन ट्रेक्टर जैसे ही झाझा पेट्रॉल पंप के पास पहुंचा। वैसे ही सामने से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर को चकमा दे दिया, जिससे वाहन अंसतुलित हो गया और उसपर सवार नूनदेव यादव सड़क पर गिर गया। इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया गया, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। वही मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दिया, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जानकारी लिया।

वहीं जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि दूसरी घटना चकाई में घटी है। जबकि एक इंटर की छात्रा परीक्षा देकर लौटने के दौरान घायल हो गई। वहीं दुर्घटना में मजदूर की मौत के बाद मृतक के घर पर मातम पसर गया।बताया जाता है कि मृतक का तीन पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि पीड़ित के परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की गई है।

खबरें और भी हैं...