साले ने जीजा के भाई को मारी गोली, PMCH रेफर:जमुई में बहन से शादी करने से इनकार करने पर मारी गोली, आरोपी फरार

जमुई13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के केवाल गांव में शादी से इनकार करने पर दबंग युवक ने मंगलवार की देर शाम अपने जीजा के भाई को गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होता देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के केवाल निवासी अशोक सिंह का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। घायल के भाई धनंजय सिंह ने बताया कि मारने वाला युवक पटना जिले के बख्तियारपुर सिरसी निवासी अरुण सिंह का पुत्र आदित्य सिंह है जो कि रिश्ते में उसका साला लगता है। जो घायल युवक से अपनी बहन की शादी करना चाहता था। जिसका विरोध करने पर मंगलवार की रात घर में घुसकर मनीष को गोली मार दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घटना की जानकारी के बाद एसडीओ डॉ. राकेश कुमार टाउन थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना। इस दौरान एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश चल रही थी इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है और आरोपी की भी पहचान कर ली गई है। परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर घटना के बाद उक्त इलाके में दहशत व्याप्त है। हालांकि मलयपुर थाने की पुलिस पूरे मामले पर गहनता से नजर रख रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

खबरें और भी हैं...