जमुई में वज्रपात से बच्चे की मौत:बगीचे में आम चुनने गया था, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गई जान

जमुईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डढ़वा पंचायत के बालकोड़ गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक 13 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान बालकोड़ गांव निवासी प्रकाश राय उर्फ कारु राय का 13 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई।

जानकारी अनुसार मंगलवार की शाम करीब 5 बजे कारु राय का पुत्र वीरेंद्र आम चुनने घर के समीप लगे आम के पेड़ के पास गया था। इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चलने लगी। जिससे बचने के लिए बीरेंद्र आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी दौरान वज्रपात हो गई। जिसमें बीरेंद्र चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।बच्चे की मौत से मां पिता सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना की सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं डढ़वा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य रिंकू कुमारी पासवान ने कहा कि मृतक के परिजनों के प्रति मेरी संवेदना है। परिजनों को सहयोग दिलाया जाएगा और उचित मुआवजा भी दिलाने की बात कही।