पूर्व सीएम का बेटा सहित 20 का हत्यारा नक्सली गिरफ्तार:झारखंड के पूर्व सीएम के बेटे की हुई थी हत्या, नक्सली कोल्हा यादव को दबोचा

जमुई4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई में एसएसबी चरकापत्थर व भेलवाघाटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुत्र अनुप मरांडी सहित 20 लोगों का हत्या नक्सली कोल्हा यादव को उसके घर से झारखंड पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। इस बाबत एसएसबी चरकापत्थर के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि नक्सली कोल्हा यादव के उसके घर विशनपुर में होने की गुप्त सूचना पर चरकापत्थर थाना ध्यक्ष जितेंद्र कुमार,भेलवाघाटी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, एसएसबी व पुलिस जवानों के साथ विशनपुर में छापेमारी की गई और आरोपी नक्सली कोल्हा यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे भेलवाघाटी ले गई जहां से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि 26 अक्टूबर 2007 की रात भाकपा माओवादियों ने गिरिडीह के चिलखारी फुटबाल मैदान में 20 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का पुत्र अनुप मरांडी भी शामिल था।चिलखारी में फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल के दिन आदिवासी यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी के छोटे भाई नुनूलाल मरांडी थे। यात्रा कार्यक्रम के दौरान सोरेन ओपेरा के कलाकारों का कार्यक्रम जारी था।

इसी दौरान माओवादियों का एक दस्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंच को कब्जे में ले लिया।कोई कुछ समझ पाता इससे पहले पुलिसिया वर्दी माओवादी मंच पर चढ़कर माइक से नुनूलाल मरांडी को सामने आने की चेतावनी दी और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अगली पंक्ति में बैठे अनूप मरांडी,सुरेश हांसदा, अजय सिन्हा,आयोजक मनोज किस्कू, मुन्ना हेम्ब्रम,चरकू हेम्ब्रम,केदार मरांडी, उस्मान अंसारी, सुशील मरांडी सहित 20 लोगों की इस हमले में मौत हो गई थी।

खबरें और भी हैं...