जमुई में फाइनेंस कर्मी से 1.65 लाख की लूट:चार अपराधियों ने बाइक रोका ओर रुपए वाला बैग लेकर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस

जमुईएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
जमुई में फाइनेंस कर्मी से 1.65 लाख की लूट। - Dainik Bhaskar
जमुई में फाइनेंस कर्मी से 1.65 लाख की लूट।

जमुई में बुधवार शाम अपराधियों ने भारत फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों को निशाने बनाते हुए लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। अपराधियों द्वारा भारत फाइनेंस के कर्मचारियों से 1.65 लाख नगद लूट कर फरार हो गए। लोट की घटना जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बमकाली के पास लिये सेफजॉन बना लक्ष्मीपुर के बमकाली स्थान चार अपराधियों ने अंजाम दिया है।घटना उस समय हुई जब कर्मचारियों के द्वारा रुपये कलेक्शन करके पवना गांव से दिग्घी बाजार की तरफ आ रहा था।

जानकारी के अनुसार लुटेरा की संख्या चार थी।जो दो बाइक पर सवार था।बाइक सवार अपराधी पीछा करते हुए बम काली के पहुंचा।सन्नाटा देखते हुए हथियार दिखाकर कर्मचारी का बाइक रोका ओर रुपये वाला बैग लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा घटना स्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू किया।

लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि भारत फाइनेंस बैंक के कर्मचारियों से 1.65 लाख की लूट हुई है। पीड़ित के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है । पुलिस लुटेरों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।