• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jamui
  • Many Cases Have Been Registered Including Arms Act, Also Accused Of Murder In Jamui; Bihar Bhaskar Latest News

पुलिस ने फरार आरोपी को बांका से किया गिरफ्तार:आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं, हत्या का भी आरोप

जमुई4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई पुलिस ने फरार अपराधी को बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नीतीश कुमार पिता शिवनंदन महतो के रूप में हुई है।नीतीश कुमार पर जमुई थाना में आर्म्स एक्ट,सांप्रदायिक दंगा फैलाने ,हत्या सहित कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी नीतीश कुमार पप्पू मंडल का सहयोगी बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की नीतीश कुमार जो बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के घर छुप कर रह रहा है।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताते चले की 8 नंबर 2022 को जमुई पुलिस ने संगथू गांव निवासी सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल के घर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने घर की जब तलाशी ली तब घर के अंदर बरामदे में लगे टेबल के नीचे बने तहखाने से दो देसी कट्टा बरामद किया गया था। हालांकि इस दौरान घर से पप्पू मंडल समेत 4 लोग कूदकर भाग निकले थे। जिसमे एक नीतीश कुमार भी था।जिस पर आर्म्स एक्ट,सांप्रदायिक दंगा फैलाने ,हत्या सहित कई मामले दर्ज है।

वही पुलिस ने एक अन्य दूसरे मामले में एक अपराधी को भी बांका जिले के अमपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।जिस पर 2016 में प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमिका की पति की हत्या धारदार हथियार से करने का आरोप है।अपराधी की पहचान लटरू कुमार दास बांका जिले के अमरपुर थाना इलाके के रूप में हुए है।