हादसा:बेटे से मिलने जा रही मां को ट्रक ने कुचला 42 दिनों में बालू लदे वाहन से 15वीं मौत

सिकंदरा/ जमुई9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हाबुनगर की निवासी थी, छिनतई व मारपीट मामले में 7 मार्च से जेल में बंद है बेटा

जेल में बंद बेटे से मिलने जा रही बाइक सवार महिला को बालू लदे ट्रक ने एनएच-333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर बिछवे मोड़ के समीप मंगलवार की सुबह कुचल दिया। इस दौरान घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हाबुनगर गांव निवासी सुभाष महतो अपनी पत्नी मंजू देवी एवं समध बेटा राजेश महतो के साथ बाइक पर सवार होकर जेल में बंद बेटे से मिलने जा रहा था। इसी क्रम में सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर बिछवे मोड़ के समीप जमुई की ओर से जानवरों का झुंड आ रहा था। उसी दिशा से बालू लदा ट्रक रॉन्ग साइड में निकलना चाहा। जिसके कारण बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी 40 वर्षीय मंजू देवी ट्रक के साइड गिर गई। ट्रक का पिछला चक्का महिला के दाहिने साइड शरीर पर चढ़ गया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हालांकि बाइक सवार मृतक महिला के पति सुभाष महतो एवं बाइक चालक समध बेटा राजेश महतो बाल-बाल बच गए। घटना के बाद महिला को परिजनों ने सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लछुआड़ थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह एवं अवर निरीक्षक पंचम कुमार पहंुचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

जेल में बंद युवक की कोर्ट में थी पेशी
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हाबुनगर निवासी सुभाष महतो का पुत्र रघुनंदन कुमार छिनतई व मारपीट मामले में 7 मार्च से जेल में बंद है। मंगलवार को आरोपी रघुनंदन कुमार की कोर्ट में पेशी थी। इसी को लेकर सुभाष महतो पत्नी मंजू देवी एवं समध बेटा राजेश महतो के साथ बाइक पर सवार होकर बेटे से मिलने जा रहा था। लेकिन बेटे से मिलने से पूर्व ही बिछवे मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मंजू देवी की मौत हो गई।

42 दिनों में बालू लदे वाहन से 21 घायल

बालू लदे वाहन लोगों के लिए काल बन गए हैं। हर दिन बालू लदे ट्रक अथवा ट्रैक्टर से दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक फरवरी ने 14 मार्च तक बालू लदे ट्रक से हुए हादसों पर नजर डालें तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आते हैं। बीते 42 दिनों में बालू लदे वाहनों से 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि 21 घायल हुए हैं। नवयुवक संघ के सदस्य हर प्रखंड में जाकर दिन में बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बालू लदे वाहनों से लगातार हो रही मौत पर प्रशासन का ध्यान अब तक नहीं गया है।

बाइक सवार को मारी टक्कर

झाझा| एनएच 333पर दादपुर के पास सोमवार की देर शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार की पहचान झाझा थानाक्षेत्र के हरना गांव निवासी चोवा यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है। घायल युवक को परिजनों की मदद से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया।

जांच लगातार कर रहे हैं
बालू लदे ओवरलोड वाहनों की लगातार जांच की जा रही है। साथ ही हर शनिवार जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि घटनाओं पर रोक लग सके। मो. इरफान आलम, डीटीओ, जमुई।

खबरें और भी हैं...