जमुई में खाली घर में लगातार 2 दिन चोरी:पुलिस ने रात भर रेड कर 4 को पकड़ा, 20 लाख रुपए के सामान बरामद

जमुई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस की गिरफ्त में आए चोर। - Dainik Bhaskar
पुलिस की गिरफ्त में आए चोर।

जमुई पुलिस ने शहर के माहिसोड़ी स्थित बाबू टोला में हुई 20 लाख की चोरी का उद्भेदन कर लिया है। चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए जमुई पुलिस पूरी रात तक छापेमारी अभियान चलाती रही। चोरी की घटना में पड़ोस के ही एक युवक सनलिप्त पाया गया।जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात छापेमारी अभियान चलाकर चोरी के सामान सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर बाबू टोला के दो घरों में छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें पुलिस को चोरी का कई सामान बरामद हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार माहिसोड़ी स्थित बाबू टोला निवासी बबुआ सिंह ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली छवि देवी के घर पर चोरी की घटना की साजिश रच डाली थी। छवि देवी कुछ दिनों से अपने घर में ताला बंद कर अपनी बेटी और दामाद के साथ पटना में रह रही थी। इस बात का फायदा उठा कर बबुआ सिंह के साथ कुल 6 लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घर में गृहस्वामी के नहीं रहने की वजह से सभी चोरों ने उक्त घर में लगातार दो दिन तक चोरी की घटना को अंजाम देते रहे। सभी आरोपियों ने मिलकर उक्त घर से गहने जेवर के साथ-साथ प्रॉपर्टी का पेपर, घर का सामान, साड़ी, कपड़े, टीवी वाशिंग मशीन समेत गैस सिलेंडर तक उठाकर ले गए।

मुख्य अभियुक्त बबुआ सिंह अपने घर के पास ही कबाड़ी का काम करता था,जहां उसके द्वारा चोरी का सामान भी खरीद-फरोख्त किया जाता था। इसके साथ ही बबुआ सिंह के ठिकाने पर पुलिस ने शराब की बोतल, कफ सिरप की बोतल समेत दर्जनों सिगरेट के खाली डिब्बे बरामद हुए। बबुआ सिंह और उसके गैंग द्वारा उसी ठिकाने पर बैठकर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रचना करता था।

पूरी रात चली पुलिस की छापेमारी

अभियान में पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल बाबू टोला निवासी रजनीश कुमार पिता शशि भूषण सिंह, सनी कुमार महसौरी पिता मुन्ना कुमार,अढ़सार निवासी इमरान पिता फिरोज को गिरफ्तार किया है।जबकि इस चोरी की घटना का मुख्य साजिशकर्ता बबुआ सिंह और एक आरोपी फरार है।