जमुई में आजादी के 75वें महोत्सव को लेकर कार्यक्रम:3 दिन तक चलेगा कार्यक्रम, फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा

जमुई6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई,जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल के प्रांगण में आजादी का 75वी अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से तीन दिवसीय अमृत महोत्सव के तहत सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल पर फोटो प्रदर्शनी और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जो सात से नौ दिसंबर तक कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम में आजादी की अमृत गाथा बताई गई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं को हजारों लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया।

गरीबों और वंचित लोगों की सेवा, नारी शक्ति, किसान कल्याण, जीवन यापन में आसानी, राष्ट्रीय तथा स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों का आजादी में योगदान, आयुष व योग के जरिए स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था एवं सुधार राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवा शक्ति, से जुड़े प्रमुख योजनाओं पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी कापारंपरिक उद्घाटन जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, एस.के. मालवीय अपर निदेशक, वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार,सीआरपीएफ 215 कमांडेंट जोगिंद्र सिंह के अलावे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस दौरान प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो और केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के अपर महानिदेशक एसके मालवीय ने कहा कि इस शिविर में फोटो प्रदर्शनी के द्वारा लोगो में जागरूकता लाने की बात कही। केंद्र सरकार के 8 साल के किए गए कार्यों को भी गिनाया।

वही जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव सूचना एवं प्रसारण सूचना और से मंत्रालय की ओर से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पिछले 8 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी विकास हुआ है और आने 2047 तक भारत एक विकासशील देश बन जाएगा।