बिहार के जमुई में बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछल गए। बाइक चला रहा युवक करीब 10 फीट तो पीछे बैठा युवक 30 फीट ऊपर हवा में उछल कर दूर गिर गए। इस हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।
सिकंदरा मुख्य मार्ग के महिसौड़ी के पास ये हादसा हुआ। CCTV वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो लोग बाइक से जा रहे है, सामने से पुआल लदा एक साइकल ठेला आ रहा है। वीडियो देखकर लगता है कि ठेले के कारण बाइक चला रहे युवक को विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो दिखाई नहीं दी। वह तेज गति से आ रही स्कार्पियो से सीधे जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक हवा में गोते खाते हुए जमीन पर गिरे । स्कार्पियो का बोनट पूरी तरह से डैमेज हो गया।
हादसे के बाद स्कॉर्पियो लेकर भागा ड्राइवर
सीसीटीवी में पूरा हादसा कैप्चर हुआ है। घटना के बाद स्कॉर्पियो को ड्राइवर ने कच्चे रास्ते पर मोड़ लिया। एक्सीडेंट के बाद कुछ लोग वहां जुटे और स्कार्पियो को रोकने की कोशिश की। गुस्से में लोग स्कॉर्पियो के आगे भी आए लेकिन स्कार्पियो ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया।
बहन की शादी की खरीददारी करने निकला था युवक
मृतक की पहचान अजीत कुमार (24) लोहारा गांव निवासी के रूप में हुई है। वो अपनी बहन की शादी के लिए सब्जी लेकर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान छोटू ठाकुर के रूप में हुई है। उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
अजीत कुमार अपने एक दोस्त के साथ बाइक से जमुई से सब्जी लेकर अपने गांव लोहरा जा रहा था।
सिलसिलेवार तस्वीर से समझिए हादसा कैसे हुआ
हादसों से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ लें:
बिना देखे मुड़े...80 की स्पीड में बाइक ने उड़ाया, VIDEO:छपरा में टक्कर के बाद उछलकर 10 फीट दूर गिरे, चारों गंभीर
छपरा में बिना देखे पेट्रोल पंप के पास बाइक टर्न करना चार लोगों के लिए भारी पड़ गया। पीछे से 80 की स्पीड से आ रही बाइक ने उसे जोर से टक्कर मारी। हादसे के बाद बाइक पर सवार चारों लोग करीब 10 फीट दूर जा गिरे। सभी की हालत गंभीर है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक बाइक पर 2 लोग सवार थे और बगैर देखे बाइक सवार ने टर्न लिया, इतने में पीछे से तेज रफ्तार ससे आ रही बाइक ने उड़ा दिया। इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। जबकि सभी लोग 10 फीट दूर जा गिरे, सभी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.