SP का हत्यारा हार्डकोर नक्सली रत्तू कोड़ा गिरफ्तार:लक्ष्मीपुर के चौड़ीहा जंगल से हुई गिरफ्तारी, SP के आदेश पर हुई गिरफ्तारी

जमुई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई में सुरक्षाबलों ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चौड़ीहा जंगल से हार्डकोर नक्सली कमांडर रत्तू कोड़ा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार रत्तू कोड़ा लखीसराय जिले के गोपालपुर गोवर्धन इलाके का रहने वाला है। जो बीते कई सालों से भाकपा माओवादी संगठन में सक्रिय था और शीर्ष नक्सली कमांडर प्रवेश दा,अरविंद यादव के दस्ते में काम करता था।

बीते कुछ माह पहले नक्सली कमांडर अर्जुन कोड़ा और बालेश्वर कोड़ा के आत्मसमर्पण के बाद से वह इलाके में काफी सक्रिय हो गया था। जिसको लेकर जमुई एसपी शौर्य सुमन को बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली कमांडर रत्तू कोड़ा लक्ष्मीपुर और मुंगेर सीमा रेखा के जंगली इलाके में पहुंचा है और कोई बड़ी घटना करने की फिराक में है।

सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया जिसे चौड़ीहां के जंगल के पास से रत्तू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से पुलिस ने कई नक्सली सामग्री भी बरामद किया। गया बता दें कि 2005 में मुंगेर के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र बाबू की हत्या में भी वह शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था। इसके अलावा जमुई मुंगेर लखीसराय जिले में हुए नक्सली कांड में शामिल रहा है।

नक्सली की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए जमुई एसपी शोर्य सुमन ने कहा की रत्तू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है की ओर भी बड़ी कामयाबी मिली। वहीं इस छापेमारी में बरहट लक्ष्मीपुर सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।