जमुई में घर का दीवार काट कर हुई चोरी:सोने के गहने सहित 60 हजार रुपए का सामान चुराया, प्राथमिकी दर्ज

जमुई3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जमुई में खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह गांव में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति के घर का दीवार काटकर घर में रखे हजारों रूपए का सामान की चोरी कर लिया। बताया जाता है कि शनिवार की देर रात कुमरडीह गांव निवासी जितेंद्र मिश्रा देर रात खाना खाकर पूरा परिवार अपने घर में सो गया।

जितेंद्र मिश्रा जब उठा तो स्थानीय लोगों ने उसको दीवार कटे होने की जानकारी दी, घर के अंदर देखा तो घर के अंदर रखा बक्सा सहित अन्य सामग्री तोड़ दिया गया था। उसमें रखें सोने के गहने सहित अन्य सामान की चोरी कर ली गई। जबकि कई सामान घर के बाहरा फेंका मिला। पीड़ित ने जब घर में रखे गहनों की जांच की तो बताया कि अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर घर में रखा एक जोड़ा पायल, दस जोड़ा मठिया , कान बाली , एक नाक बाली और कुछ सोना का टूटा हुआ जेवर का टुकड़ा गायब था। जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए से अधिक बताया जाता है।

पीड़ित ने बताया कि इस चोरी की घटना में लगभग तीन से चार लोग शामिल होंगे जिस तरीके से दीवार काटा गया है अकेला कोई नहीं कर सकता। इसको लेकर पीड़ित ने रविवार को खैरा थाने पहुंचकर एक आवेदन देते हुए थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान से पूरे मामले की जांच कर चोर की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। चोर की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।