पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर युवती की मौत:झाझा में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की, फिसलकर चक्के के नीचे आ गई

जमुई7 दिन पहले

किउल-जसीडीह रेलखंड के झाझा रेलवे स्टेशन से महज आधा किलोमीटर दूरी स्थित पोल संख्या 367/14 के पास डाउन पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। मृतक रेलयात्री की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिलाअंतर्गत जगरनाथा गांव की रहने वाले सुशील सोरेन की 23 वर्षीय पुत्री मिरी सोरेन उर्फ रानी सोरेन के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार मिरी सोरेन पटना से झाझा तक यात्रा कर रही थी। झाझा उतरकर अपने मौसी के घर जाने वाली थी। आउटर सिंग्नल के पास गाड़ी धीमी हुई तो मिरी सोरेन ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगी। तभी उसका पैर पायदान से फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे घुस गई। इसके बाद अन्य यात्रियों द्वारा ट्रेन को रूकवाया गया लेकिन तबतक युवती की मौत हो चुकी थी।

मृतका की फाइल फोटो।
मृतका की फाइल फोटो।

ट्रेन के नीचे से रेल पुलिस ने निकाला शव

घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ, जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचकर शव को ट्रेन के नीचे से निकाला। घटना के कारण पटना-धनबाद इंटसिटी एक्प्रेस ट्रेन घंटो घटना स्थल पर खड़ी रही। वहीं ट्रेन झाझा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 56 मिनट लेट 1 बजकर 41 मिनट पर पहुंची। शव को रेल पुलिस अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। रेल पुलिस ने बताया कि ट्रेन से उतरने के दौरान एक युवती की कट कर मौत हो गई है, जिसके शव को पीएम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...