जमुई में हथियार के साथ नाबालिग का वीडियो:सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एसडीपीओ ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई

जमुई2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोयल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो - Dainik Bhaskar
सोयल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इन दिनों जमुई में हथियार का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो मलयपुर इलाके का बताया जाता है। पिस्टल के साथ वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में शख्स हाथ में पिस्टल लेकर दिखा रहा है। पुलिसिया जांच और अनुसंधान के बाद ही युवक के नाबालिग और बालिग की पुष्टि हो पाएगी।

छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं जमुई एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है। इस वीडियो की जांच भी कराई जा रही है। कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इसके पहले भी कई युवाओं के द्वारा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। एसडीपीओ ने मामले की जांच कर कारवाई करने का निर्देश भी मलयपुर थाने की पुलिस को दिया, जबकि मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...