मलयपुर थाना क्षेत्र के केवाल गांव में शादी से इनकार करने पर दबंग युवक ने अपने जीजा के भाई को गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होता देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के केवाल निवासी अशोक सिंह का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। घायल के भाई धनंजय सिंह ने बताया कि मारने वाला युवक पटना जिले के बख्तियारपुर सिरसी निवासी अरुण सिंह का पुत्र आदित्य सिंह है जो कि रिश्ते में उसका साला लगता है। वह घायल युवक की बहन से शादी करना चाहता है। विरोध करने पर मंगलवार की रात घर में घुसकर मनीष को गोली मार दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। जानकारी के बाद एसडीओ डॉ. राकेश कुमार टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना। एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.