जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कई जगह अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिले में कई जगह छापेमारी कर 11 शराब कारोबारी और 14 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 7 महिलाएं भी शामिल है।
2016 से लागू है शराबबंदी कानून
वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी के पास से 18 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। आपको बता दे कि बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार की जा रही है। ज्ञात हो कि बिहार में कई जगह जहरीली शराब पीने के कारण लोगों की मौत हो रही है। इसको लेकर जिले का उत्पाद विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है और लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि हर हाल में जिले में शराबबंदी कानून लागू होगा जो लोग भी इस कानून के तोड़ने का प्रयास करेंगे, उन लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.