सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस पर जिले में सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिले में 105 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं एसपी दीपक रंजन ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों के साथ ज्वाइंट ब्रीफिंग कर उन्हें जरूरी हिदायतें दी। ब्रीफिंग के दौरान सरस्वती पूजा और उसके बाद मूर्ति विसर्जन तक विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां ग्राम प्लेक्स भवन में विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ रणनीति पर अमल को विस्तार से विमर्श किया गया। मालूम हो कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के साथ ही सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है। सरस्वती पूजा को लेकर कोरोना काल के बाद इस साल तुलनात्मक रूप से शहर से लेकर गांवों तक विद्यालयों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की कहीं अधि प्रतिमा स्थापित की गई हैं। पर्व को लेकर समाज में उल्लास का वातावरण है। ऐसे में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 26 जनवरी की सुबह से मूर्ति विसर्जन तक के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स की चौकसी हर जगह रहेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.