सड़क की सुविधा से वंचित करीब 50 गांव के लोगो को सड़क की सुविधा शीघ्र उपलब्ध होगी। विधायकों की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग ने जिले की 29 सड़क का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। सड़क निर्माण की 29 योजनाओं के माध्यम से 63 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जहानाबाद के विधायक सुदय यादव की अनुशंसा पर आठ ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। मखदुमपुर के विधायक सतीश दास की अनुशंसा पर 11 एवं उसी के विधायक प्रोफेसर रामबली यादव की अनुशंसा पर 10 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। उक्त सड़कों के बन जाने के बाद संबंधित इलाके के लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।
विभिन्न विस क्षेत्र में बनने वाली प्रस्तावित सड़कें
घोसी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदगंज रोड से अरहिट, शाइस्ताबाद मिडिल स्कूल से सकरोड़ा, मिडिल स्कूल ओकरी से वनछिल्ली तक, घोसी इस्लामपुर रोड से माधवपुर तक, भारथू से मोकम बिगहा,घोसी धमापुर पथ से बेलई तक, काजी सराय से सुमपुर बारा तक, उत्तर सेर्थू से लखन पट्टी, बरामा रोड से नारायणपुर मुरारी एवं आलिया चक से भदसारा तक। इसी प्रकार मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के कुमरडीह से ककड़िया, प्रभात नगर से अल्लाहगंज, एनएच 83 से ओवा, कृषि फॉर्म से चंदई भाया चमंडी , कुर्था डीह से अलुआ बिगहा, एनएच 83 से सरेनगढ, हाटी मोड से नोन्ही मोड, कुर्थाडीह अलुवा बिगहा रोड से पानी टंकी, मखदुमपुर बराबर आरसीडी पथ से जवाहर नवोदय विद्यालय तक, एन एच से काफरपुर, हाटी हाई स्कूल से धीरा बिगहा का नाम शामिल है। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के टेनी बीघा से सहवाजपुर, इरकी से तिताई बिगहा, बभना शकूराबाद से सुल्तानी, बीएस रोड से जमुआमा, कनौदी से रसलपुर भिठिया जहानाबाद से मेघरिया एवं लरसा से टाली भाया धर्मपुर तक की सड़क का नाम सूची में शामिल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.