स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सीय सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके लिए जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य विभागीय कार्यक्रम, अस्पतालों के कार्यकलाप एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधा के उपलब्धता की दिशा में किए गए कार्यों का मूल्यांकन के उपरांत राज्य स्तर पर जिला की रैंकिंग अब विभिन्न कोटि में किया जाएगी। सिविल सर्जन ने कार्यक्रमों में गति प्रदान कर राज्य में जिला का रैंकिंग ऊंचा करने के लिए विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने एसीएमओ, जिला स्तरीय सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सदर अस्पताल एवं अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सहित सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कार्यालय प्रधान अपने अधीनस्थ चिकित्सकों एवं कर्मियों का लगातार उनके कार्यों का साप्ताहिक मूल्यांकन करेंगे एवं उसी आधार पर उनका वेतन, मानदेय का भुगतान करेंगे। सीएस ने चिकित्सकों का साप्ताहिक मूल्यांकन, कार्य दिवस का रिपोर्ट सीएस कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया है। सिविल सर्जन ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को कार्यक्रमों की सतत पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करने एवं प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को अपराह्न 03 बजे कार्य प्रतिवेदन के साथ सीएस कार्यालय बैठक में शामिल होंगे। बैठक में त्रुटियों एवं कठिनाइयों का निराकरण के लिए दिशा-निर्देश दिया जाएगा, ताकि किसी भी स्तर से किसी कार्य में विलंब नहीं हो।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.