जहानाबाद में करंट लगने से 2 मजदूर घायल:11 हजार वोल्ट तार पर जोड़ रहे थे जंफर, अचानक आ गई बिजली

जहानाबाद10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में इलाजरत मजदूर।

जहानाबाद जिले के खैरा गांव के समीप बिजली की करंट लगने से दो मजदूर घायल हो गए। बताया जाता है कि सरोज कुमार और प्रमोद कुमार दोनों 11000 बिजली के तार के जंफर जोड़ने का काम कर रहे थे। तभी अचानक बिजली आ गई। जिससे दोनों के बिजली के करंट लग गए और दोनों व्यक्ति घायल होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों द्वारा दोनों व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।

इस घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। घायल व्यक्ति का कहना है कि पावर सब स्टेशन में काम करने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी के लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। हम लोग शटडाउन लेकर बिजली का काम कर रहे थे। लेकिन पावर सब स्टेशन में पदस्थापित बिजली विभाग के कर्मचारी अचानक बिजली प्रवाहित कर दिया। जिसके कारण यह घटना घटी है ।लेकिन जिस तरह से बिजली विभाग के कर्मचारी ने लापरवाही दिखाई है इससे तो यह प्रतीत होता है कि एक बड़ी घटना होते होते बच गई।

लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी इतने लापरवाह होकर कैसे कार्य कर रहे हैं ।किसी की मौत के साथ खेलने की इजाजत किसने किसने दी है ।जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है आसपास के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से जांच की मांग की है। और जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएं उन पर कार्यवाही किया जाए।