• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jehanabad
  • Man Dies Due To Electrocution In Jehanabad, Went Out For Defecation Late At Night, Fell In The Grip Of 11 Thousand Volt Wire

जहानाबाद में करंट लगने से शख्स की मौत:देर रात शौच के लिए निकला था, टूटकर गिरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आया

जहानाबाद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जहानाबाद में शुक्रवार की रात एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कल्पा ओपी क्षेत्र के गोरहाट गांव की है। मृतक की पहचान जगजीवन यादव (55) के रूप में हुई। वह घर से रात में शौच करने के लिए जा रहा था। रास्ते में 11000 वोल्ट तार की चपेट में आ गया। इसके कारण इस व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गया।

इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। तार जर्जर होने के कारण बिजली की तार टूट गया जिसके कारण यह व्यक्ति चपेट में आ गया।