बरसात के पूर्व नगर परिषद शहर के पानी निकासी के सबसे बड़े स्रोत अलगना नाले सहित अन्य प्रमुख नालों की सफाई में जुट गया है। शुरुआती दौर में अलगाना नाला की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार ने शनिवार को बताया कि पानी निकास के सभी प्रमुख स्रोतों की सफाई कराने की योजना पर अग्रिम रूप से काम शुरू कर दिया गया है ताकि बरसात आने पर मुश्किलों से पार पाना आसान हो सके। शहर के पानी निकासी की समस्या बरसात के दिनो में बढ़ जाती है।
ऐसे में वक्त रहते नगर परिषद नालों की सफाई का काम शुरू करा रही है। कई दिन से जेसीबी एवं ट्रैक्टर लगाकर मलहचक, फिदा हुसैन रोड एवं बिशुनगंज नाला की सफाई की जा रही है। उक्त नाला के साफ होने के बाद शहर के स्टेशन रोड के अलावा वार्ड नंबर 6, 9, 10 ,11 आदि मुहल्लों के नाली का पानी निर्बाध गति से निकलेगा। नाला सफाई कार्य का देखरेख मे जुटे टैक्स दरोगा अशोक कुमार एवं स्वच्छता निरीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि शहर के मेन नालों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। पटना-गया मेन रोड पर फिदा हुसैन मोड़ स्थित पुलिया एवं मलहचक पुलिया के पास नाला पर दुकान रहने एवं ट्रांसफार्मर रहने के कारण सफाई कार्य में थोड़ी बाधा आ रही हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.