गया-पटना रेलखंड पर परिचालन बाधित:जहानाबाद में यात्रियों को हो रही परेशानी, कई जगह रेलवे ट्रैक पर चल रहा प्रदर्शन

जहानाबादएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जहानाबाद केंद्र सरकार द्वारा सेना में नए नियम अग्निपथ के बहाली के मामले को लेकर पूरे बिहार में छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। इसी के कारण गया पटना रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया है।

जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन नहीं आने के कारण यात्री स्टेशन से लौटकर अपने घर यह दूसरे वाहन के माध्यम से पटना एवं गया जाने के लिए मजबूर हैं।

यात्रियों को कहना है कि करीब 7:00 बजे से कोई भी ट्रेन पटना गया के लिए जहानाबाद प्लेटफार्म पर नहीं आई है। पूछताछ के क्रम में लोगों ने बताया कि कई जगह ट्रेन परिचालन बाधित है। इसी के कारण सही ढंग से ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है।

ज्ञात हो कि गुरुवार को छात्रों द्वारा आंदोलन किया गया था ट्रेन के परिचालन को बाधित किया गया था। किस को देखते हुए शुक्रवार को स्टेशन परिसर पर पुलिस प्रशासन की भारी संख्या में व्यवस्था किया गया है ।शुक्रवार को जहानाबाद में शांति व्यवस्था तो कायम है ।छात्रों द्वारा अभी तक किसी तरह का आंदोलन नहीं शुरू किया गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन हर चौक चौराहों पर मुस्तैद है। विशेषकर स्टेशन परिसर को विशेष चौकसी है। लेकिन जैसे-जैसे आंदोलन तेज हो रहा है ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों का कहना है कि जहानाबाद से बड़ी संख्या में लोग पटना अपने कार्य करने के लिए जाते थे। लेकिन ट्रेन परिचालन बाधित होने के कारण सभी लोग काम पर नहीं जा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है अब देखना है कि यह आंदोलन कब तक चलेगा।

खबरें और भी हैं...