नगर निकाय का चुनाव के लिए मतदाता सूची की तैयारी शुरू कर दी गई है। जहानाबाद नगर परिषद के अलावा मखदुमपुर व नवगठित घोसी व काको नगर पंचायतों में सूची की तैयारी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इधर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी एक पत्र जारी कर समय सीमा के अंतद मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में कहा गया है कि 28 मई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 10 जून तक लोग दावा आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। दावा आपत्ति देने के संबंध में कहा गया है कि संबंधित निबंधन पदाधिकारी तथा सभी अथॉरिटी का वार्ड वार नाम, पदनाम और कार्यालय का पता संबंधी सूचना सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट और जिले की वेबसाइट पर भी जानकारी दी जाएगी। अधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिला निर्वाचन सूत्रों ने बताया कि जिस व्यक्ति की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही हो या जो विधानसभा मतदाता बनने की योग्यता रखता हो, उसका नाम, पता को मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। प्रपत्र- 2 में इससे संबंधित आवेदन दिया जाएगा। दावाकर्ता के द्वारा कागजात के रूप में जन्म तिथि एवं मामूली तौर पर निवास प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु रजिस्ट्रार द्वारा निर्धारित जन्म प्रमाण पत्र, कोई अन्य प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड दिया जा सकेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.