जहानाबाद में शनिवार की सुबह सरिया लदा ट्रक पलट गया। ट्रक में सवार 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, इस घटना में ट्रक पर सवार 8 अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना सुबह करीब 8 बजे NH - 83 पर मई हॉल्ट के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर SDPO मौके पर पहुंचे।
हादसे में मनीष मांझी और पप्पू यादव की मौत हो गई। वहीं घायलों में पप्पू कुमार, जावेद अंसारी, अक्षर अंसारी, मितेश मांझी, सुधीर मांझी, कालेज मांझी, टुनटुन मांझी और प्रेमचंद मांझी शामिल हैं। इसमें दो की हालत गंभीर बनी है। मुकेश मांझी और कालेज मांझी दोनों को गंभीर हालत में PMCH पटना रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अशोक पांडे एवं अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। इस कारण हादसा हुआ। घटनास्थल पर भारी संख्या में सड़क पर लोग इकट्ठे हो गए।
लोगों ने बताया कि आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही मृतक एवं घायल के परिजनों को इस बात की खबर लगी उसके परिजन दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर एवं अस्पताल पहुंचे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया है । यह घटना घटी है मामले की जांच की जा रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.