जहानाबाद के बंधुगंज बाजार में प्रदर्शन:दुकानदारों ने सड़क पर आगजनी भी की, मारपीट के विरोध में किया गया हंगामा

जहानाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जहानाबाद एकंगर सराय जहानाबाद सड़क को मंगलवार को बंधुगंज के व्यापारियों ने जाम कर दिया अपनी अपनी दुकान बंद कर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञात हो कि सोमवार के खाद् दुकानदार राजीव शर्मा को कुछ अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी रंगदारी नहीं देने पर उसे लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया था। इसी घटना को लेकर दुकानदारों द्वारा मंगलवार को बंधु गंज बाजार के सभी दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सड़क पर आगजनी कर आवागमन को ठप कर दिया है उन लोगों का कहना है कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं ।लोगों का कहना है कि बाजार में अपराधियों द्वारा बार-बार दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। हम लोग को जब तक पूर्ण रूप से सुरक्षा व्यवस्था जो अश्वासन वरीय पदाधिकारी द्वारा नहीं दिया जाएगा तब तक हम लोग अपनी दुकान बंद रखेंगे और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

आवागमन ठप होने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर वाहन की लंबी कतार लगी हुई है ।और व्यापारियों कहना है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग बाजार में आते हैं और दुकान से सामान ले लेते हैं और पैसे की मांग करने पर मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं । दुकानदारों द्वारा सड़क पर बांस बल्ली लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया है लगभग 3 घंटे से आवागमन ठप है।