बीज के लगी भीड़:कहीं रबी के बीज की विभाग करा रहा हाेम डिलीवरी तो कहीं दुकानों में लग रही भीड़

जहानाबाद5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर रबी फसल मसूर,चना, गेहूं का बीज वितरित किया जा रहा है। इसे लेने के लिए किसानों की भीड़ लगी दुकानों पर भीड़ लगी है। दरअसल किसानों को बीज के लिए पहले कृषि विभाग के साइट पर निबंधन कराना होता है। उसके बाद किसान सलाहकार एवं कृषि कोऑर्डिनेटर तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा सत्यापित कर बीज के लिए स्वीकृति दी जाती है। उसके बाद किसान के मोबाइल पर ओटीपी आता है, जिसे दुकानदार को देकर किसान अनुदानित दर पर भी ले रहे हैं। जिले में कई प्रखंड मुख्यालय में बीज वितरण किया जा रहा है तो सदर प्रखंड का बीज वितरण बर्मा बीज भंडार केंद्र सब्जी मार्केट से हो रहा है। कई किसानों ने बताया कि अनुदानित दर पर दिए जाने वाला बीज का कैशमेमो नहीं दिया जा रहा है तथा निर्धारित दर से अधिक मूल्य लिया जा रहा है। किसानों को भीड़भाड़ के साथ-साथ बीज लेने में अधिक मूल्य भी लग रहा है। इधर कृषि विभाग द्वारा कुछ किसानों को होम डिलीवरी भी बीज वितरण किया जा रहा है।

किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद के धनगामा गांव में 26 किसानों के बीच होम डिलीवरी के द्वारा बीज की उपलब्धता कराई गई । इस नई प्रक्रिया की शुभारंभ से किसानों को काफी राहत महसूस हो रहा है। किसानों को इस व्यवस्था के तहत सुविधा का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया। किसान सलाहकार कृष्ण मुरारी सिंह और बर्मा बीज भंडार के अजय वर्मा के सहयोग से राम भवन सिंह, सूरज कुमार सिंह ,गीता, पूजा, आशा, प्रतिमा, बिरजू कुमार, विद्यानंद, रीना, चतुर्भुज यादव ,मुन्ना कुमार ,संजय कुमार ,सुमंती देवी, शांति देवी, राम प्रकाश यादव सहित 26 किसानों के बीच एक साथ होम डिलीवरी के द्वारा बीज उपलब्ध कराया गया।

खबरें और भी हैं...