पीजी रेलखंड के टेहटा ओपी क्षेत्र के मीरा बिगहा हाल्ट के समीप शनिवार की सुबह-सुबह बड़ी घटना टल गई। दरअसल मीरा बीघा हॉल्ट के समीप अवैध क्रॉसिंग पार कर रहे ट्रैक्टर के डल्ले और गया से पटना की ओर जा रही पलामू एक्सप्रेस ट्रेन की सीधी टक्कर हो गई, जिसमे ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से ट्रैक्टर का इंजन लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया के ट्रेक्टर मीरा बीघा गांव से बालू गिरा कर एनएच 83 की ओर जा रहा था कि इसी बीच गया से पटना की ओरग जा रहे पलामू एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और ट्रैक्टर का डल्ला ट्रेन की चपेट में आकर दूर जा गिरा। ग्रामीणों ने बताया के ट्रैक्टर चालक इंजन को पटरी से बाहर निकाल दिया परंतु ट्रैक्टर का डल्ला पटरी पर ही रह गया, वही ट्रेन की ठोकर से ट्रैक्टर के डल्ले का परखचा उड़ गया। चश्मदीदों ने बताया के घटना के बाद करीब 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही, वहीं घटना की सूचना पाकर जहानाबाद से रेल थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पहले भी कई बार मीरा बिगहा में घटी है ऐसी घटना
ग्रामीणों ने बताया के पहले भी कई बार इसी जगह पर घटना घट चुकी है। प्रशासन द्वारा अवैध क्रॉसिंग रोकने के लिए सीमेंटेड पोल को लगा कर रास्ता बंद किया गया हैं बावजूद इसके लोग अगल बगल से अवैध क्रॉसिंग को पार करते हैं। ग्रामीणों ने कहां के कई गांव के लोगों के आने जाने का यह मुख्य रास्ता है। लोगों ने कहा के अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक को इसके बारे में लिखित सूचना दी गई है। अवैध क्रॉसिंग पर गुमटी बनाने का सांसद से लेकर विधायक और मंत्री तक ने आश्वासन दिया था बावजूद इसके अब तक यहां पर गुमटी का निर्माण नहीं किया गया है। और आए दिन यहां घटनाएं घटती रहती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.