बिहार में 'अग्निपथ' के विरोध की 11 तस्वीरें:जहानाबाद में बस-ट्रक में लगाई आग; पटना के मसौढ़ी में पुलिस-प्रदर्शनकारी के बीच फायरिंग, पथराव
अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में चौथे दिन भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया। पटना के मसौढ़ी में पुलिस और पब्लिक के बीच फायरिंग और पत्थरबाजी हुई। तो वहीं जहानाबाद में एक बस और एक ट्रक को फूंक दिया गया।
वहीं,औरंगाबाद के गोह प्रखंड में उपद्रवियों ने थाना पर हमला कर दिया। जिसमें तीन से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बसों में भी तोड़फोड़ की गई। साथ ही ब्लॉक ऑफिस पर भी पथराव किया गया। पुलिस की ओर से फायरिंग भी की गई। सीवान में बढ़ती हिंसा को देखते हुए डीएम ने एक हफ्ते के लिए धारा 144 लागू कर दिया। इधर, मोतिहारी डीएम ने भी जिले के सभी कोचिंग संस्थान को 24 जून तक के लिए बंद करने का आदेश किया।
इसके अलावा कल जिस-जिस जिले में ट्रेनों में आग लगाई गई, वहां आज पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। ऐसे में आइए 11 तस्वीरों में हम आपको प्रदर्शन की पूरी कहानी बताते हैं।
पटना के मसौढ़ी इलाके में थाने के पास खड़ी बाइक में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी।
जमुई के झाझा शहर में पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
मसौढ़ी में उपद्रवियों ने थाने के बाहर खड़ी जीआरपी की जीप को फूंक डाला।
कटिहार में शहीद चौक पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
बिहार बंद में मसौढ़ी के रेलवे स्टेशन तारेगना के पास फायरिंग और पथराव तक हुई है।
वैशाली में उपद्रव पर रोकने के लिए पुलिस ड्रोन के सहारे प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रही है।
मुंगेर के तारापुर में पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
आरा में प्रदर्शनकारियों पर लगाम लगाने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई।
पटना जिले के मसौढ़ी में तारगेना स्टेशन के पास पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई।
बिहार बंद के दौरान जहानाबाद में उपद्रवियों ने खड़े ट्रक में आग लगा दी।
जहानाबाद के टेहटा बाजार में प्रदर्शनकारियों ने बस को आग के हवाले कर दिया।