जहानाबाद में युवक ने की आत्महत्या:ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग, मौके पर ही हुई मौत

जहानाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग - Dainik Bhaskar
ट्रेन के आगे युवक ने लगाई छलांग

जहानाबाद स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ट्रेन के आगे छलांग लगा दिया, जिसके कारण युवक ट्रेन से कट गया घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर पटना रेलखंड पर मेमू गाड़ी पैसेंजर गया से पटना जा रही थी, जैसे ही प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन आ रही थी वैसे ही एक युवक स्टेशन पर खड़ा था और वह युवक ट्रेन आते हैं रेल पटरी पर छलांग लगा दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग जैसे ही कुछ समझ पाते तब तक यह व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर लिया इसकी सूचना रेल थाने की पुलिस को लगी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

नहीं हुई है व्यक्ति की पहचान

पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है इस व्यक्ति के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया है, जिसे पुलिस पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पहचान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह व्यक्ति किस कारण से आत्महत्या किया है और कहां का व्यक्ति रहने वाला है और कैसे हैं स्टेशन पर पहुंचा था। सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा रेल थाने के पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण मृतक के पास से बरामद किए गए मोबाइल से इसके परिजन की नंबर की तलाश की जा रही है और जल्द ही इसे परिजन को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी।