अनीमिया मुक्ति के लिए आईसीडीएस के समन्वय से अभियान चलेगा। गुरुवार को सिविल सभागार में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें गहन अभियान के तहत निर्धारित आयुवर्ग के अनुकूल दवा उपलब्ध कराने और निरक्षण की बात कही गई। डीआईओ डाक्टर आर के चौधरी ने बताया कि एनीमिया एक गंभीर लोक स्वास्थ्य समस्या है। इससे शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध होता। अब अलग-अलग छह वर्गों में लोगों को बांटकर अभियान चलाया जाएगा। ताकि अनीमिया की समस्या को खत्म की जा सके।किशोरियों एवं माताओं में कार्य करने की क्षमता में भी कमी आ जाती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत ‘ एनीमिया मुक्त भारत’कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.