जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग व जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देश के आलोक में केसठ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को दिव्यांग बच्चो को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, जिला समावेशी शिक्षा तेज बहादुर सिंह, संसाधन शिक्षक आनंद किशोर आदि द्वारा संयुक्त रूप से कीया गया। इस शिविर में 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के उक्त बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडी आईडी कार्ड जिला से आए चिकित्सीय टीम द्वारा वितरण करने हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए संसाधन शिक्षक आनंद किशोर ने बताया कि शिविर के दौरान कुल लगभग 52 दिव्यांग बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
जिसमें यूडीआई 21 तथा प्रमाण पत्र 31 शामिल है। जो उन दिव्यांग बच्चों को वितरित किया जाएगा। इस दौरान दिव्यांग बच्चों की मौजूदगी देखी गई तथा उक्त बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। टीम में हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर योगिन्दर कुमार, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अरुन श्रीवास्तव, सदर अस्पताल बक्सर मनोज कुमार, ज्योति प्रकाश, डाटा ऑपरेटर रितेश कुमार, मोहम्मद मुख्तार आलम, गुलाम मुख्तार, बुनियाद केंद्र बक्सर कार्तिकेय, मनोचिकित्सक कृति पांडे आदि उपस्थित थे। शिविर के दौरान केआरपी अमरेश कुमार सिंह, टोला सेवक, शिक्षा सेवक आदि का भी सहयोग बढ़-चढ़कर रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.