आज 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल के सभी सरकारी संस्थानों व निजी संस्थानों में आन बान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बता दें कि अनुमंडल मुख्यालय में सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद 8:05 पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके साथ ही सरकारी स्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम 10 जगहों पर किया जाएगा। जिसमें डीएसपी कार्यालय,अवर निबंधन कार्यालय, प्रखंड कार्यालय,नगर पंचायत,मोहनिया थाना परिसर समेत महादलित टोला शामिल है।नगर की साफ-सफाई नगर पंचायत प्रशासन को सौंपी गई है।इधर,26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन द्वारा कहीं भी पशु वध पर प्रतिबंध लगाया गया है। उधर, बसंत पंचमी को लेकर भी बुधवार को बाजारों में काफी चहल-पहल दिखी। 26 जनवरी को ही सरस्वती पूजा होने के कारण पूजा समिति व शिक्षण संस्थानों के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा छोटी बड़ी वाहनों पर ले जाते देखा गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.