कैमूर में सड़क किनारे बेसुध गिरा था बुजुर्ग:इलाज के लिए पुलिस ले आई अस्पताल तो डॉक्टर ने मृत घोषित किया

कैमूरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के रामगढ़ मोहनिया पथ पर बरैथा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर चिलचिलाती धूप के बीच एक बुजुर्ग बेसुध होकर सड़क के किनारे गिरा हुआ था। दूसरी तरफ मोहनिया पुलिस जब गश्ती पर रामगढ़ के तरफ जा रही थी तो पुलिस की नजर सड़क के किनारे बेसुध गिरे बुजुर्ग पर पड़ी।

पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया ले आई लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है पुलिस की जानकारी ये गंभीर विषय है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बुजुर्ग के मौत के पीछे की वजह क्या है। कहीं ऐसा तो नहीं 44 डिग्री तापमान के बीच लू की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई। सबसे बड़ी बुजुर्ग की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

शव को देखने से ऐसा भी नहीं प्रतीत हो रहा है कि जिसे इलाज कराने के लिए पुलिस अस्पताल ले आई जहां उसकी मौत हो गई वह विक्षिप्त या अर्ध विक्षिप्त है। हालांकि पूछे जाने पर स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान की जा रही है ताकि शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया जा सके।