शराब तस्करी में सोनू उर्फ शाह जमाल ने न केवल पुलिस को चकमा दिया बल्कि न्यायालय में भी फर्जीवाड़ा कर अपने बदले दूसरे को खड़ा कर जेल भिजवा दिया। मामला का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने असली शराब तस्कर साेनू को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए न्यायालय लाया तो पता चला कि एक ही नाम और पता का दो व्यक्ति कैसे हो सकता है। कुरसेला पुलिस के द्वारा जब सघन जांच की गई ताे पता चला कि सोनू ने अपने बदले विशाल नामक युवक को अपने फर्जी आईडी पर जेल भिजवा दिया और खुद बाहर रह गया। पुलिस ने विशाल पर भी 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि न्यायालय में सोनू पर और मुकदमा है इसलिए न्यायालय के आदेश पर कुरसेला पुलिस ने डुगडुगी बजाकर सोनू के घर इश्तेहार चस्पा कर न्यायालय में तय समय पर हाजिर होने को कहा है। सोनू पिता मो अनवर अंसारी के उपर तीन मामला दर्ज था। न्यायालय में सोनू ने अपने नाम पता का फर्जी पहचान पत्र बना कर विशाल जायसवाल को रुपए का लालच देकर न्यायालय में खड़ा कराया। वर्तमान में मो सोनू और विशाल बेल पर जेल से बाहर है। लेकिन मो सोनू पर और कई मामले दर्ज है जिस कारण परिजनों से 13 मई 2022 तक कोर्ट में हाजिर होने को कहा गया। यदि कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो इसके विरुद्ध कुर्की जब्ती की जाएगी। मौके पर पुअनि उपेंद्र कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद यादव, नवनीत कुमार रमन ,मोहन पासवान आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.