मनिहारी-साहिबगंज अन्तरराज्यीय फेरीसेवा द्वारा शनिवार को संध्या में मनिहारी उत्तरायणी गंगा तट स्थित कुटी घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन किया गया। भागीरथ प्रयास से धरती पर अवतरित हुईं मनिहारी में बहने वाली मोक्षदायिनी मां गंगा का प्रति वर्ष बैशाख माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी और गंगा जयन्ती के अवसर पर महाआरती का आयोजन किया जाता है। मनिहारी के ख्याति प्राप्त चर्चित उत्तरायणी दिव्य गंगा में विद्वान पुरोहितो के द्वारा गंगा स्तुति करते हुए शंखनाद किया गया और महाआरती प्रारम्भ किया गया। गंगतट पर दिव्य गंगा महाआरती में काशी विश्वनाथ की नगरी से पधारे महिला-पुरुष भक्तों द्वारा वाद्य एवं स्वरयुक्त दिव्य गंगा-महाआरती की गयी। इस गंगा महाआरती का आयोजनकर्ता अंतरराज्य फेरी सेवा दाहू यादव सुनिल यादव, प्रबंधक सूचित यादव थे तो वही इस पल को सफल बनाने के लिए कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जिला परिषद् अध्यक्ष रश्मि सिंह, ज़िला पार्षद फुलमनी हेब्रम, जिला पार्षद सुमति देवी पूर्व विधायक महेंद्र नारायण यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कैलाश सिंह, एसडीओ कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ रणधीर कुमार, सीओ राजेश रंजन आदि लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.