चोरी की घटना:किराना दुकान से नगद समेत 40 हजार की चोरी

कोढ़ा9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कोढ़ा नगर पंचायत के दुर्गा स्थान के निकट एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के ऊपर अल्बेस्टर को तोड़कर दुकान में घुसकर करीब चालीस हजार रुपये की किराना सामान चोरी कर लिया गया है। पीड़ित किराना दुकानदार ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखे की दुकान के छत पर लगे अल्बेस्टर टूटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने बताया कि दुकान में नकद बीस हजार रुपये रखे थे वह भी गायब था और दुकान से कुछ जरूरी सामान करीब 20,000 का अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकान के ऊपर छत में लगे अल्बेस्टर को तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश कर गया और दुकान में रखे ₹20 हजार नकद एवं 20हजार का सामान की चोरी कर ली।

खबरें और भी हैं...