• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Katihar
  • Changed Identity And Implicated In Premjal... Threatened To Make Private Photo video Viral; Police Did Not Wake Up On Complaint

लेडी कॉन्स्टेबल को ब्लैकमेल कर रहा था छोटे हसन:पहचान बदल फंसाया...प्राइवेट फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी, नहीं मानी तो हत्या

कटिहार4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कटिहार की लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा भारती हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मो. छोटे हसन ने अपनी पहचान बदलकर लेडी कॉन्स्टेबल को अपने प्रेम जाल में फंसाया था। फिर निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। कहता था कि शादी नहीं करोगी तो जान से मार दूंगा। आखिरकार कल 8 फरवरी की रात सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

प्रभा की बड़ी बहन प्रतिमा कुमारी ने आज मीडिया के सामने इसका खुलासा किया है। परिवार ने मो. छोटे हसन समेत 7 लोगों पर नामजद FIR दर्ज कराई है। इनमें एक आरोपी मोहम्मद कादिर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार प्रभा ने परेशान होकर महिला थाना में मौखिक शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस के अनुसार FIR में मो. छोटे हसन उर्फ हसन अरशद, कादिर, सोनू, दानिश, सज्जाद, दिग्गा यादव और प्रियांश के नाम हैं।

प्रभा भारती (दाएं) की फाइल फोटो।
प्रभा भारती (दाएं) की फाइल फोटो।

प्रभा ने पुलिस से मौखिक शिकायत भी की थी
मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि प्रभा पिछले एक साल से काफी परेशान चल रही थी। प्रभा का जिले के ही फलका स्थित मोरसंडा गांव निवासी मोहम्मद छोटे हसन से अफेयर था। एक साल के अफेयर के बाद प्रभा ने ब्रेकअप कर लिया था। लेकिन मो. छोटे हसन उसे बार-बार फोन पर शादी करने का दबाव डाल रहा था।

वो प्रभा को कहता था कि शादी नहीं करोगी तो जान से मार दूंगा। उसके फोटो वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।

लेडी कॉन्स्टेबल की बड़ी बहन प्रतिमा कुमारी।
लेडी कॉन्स्टेबल की बड़ी बहन प्रतिमा कुमारी।

प्रतिमा कुमारी के अनुसार, इस संबंध में बहन ने पहले ही पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने के बाद दो बार छोटे के घर पर भी गए थे, लेकिन वो फरार हो गया था।

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि पुलिस ने इस हत्याकांड के मास्टर माइंड मुख्य अभियुक्त मोहम्मद छोटू उर्फ हसन अरशद, मोहम्मद कादिर, प्रियस, मोनू, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सज्जाद, दिग्गज यादव के खिलाफ एफआई्रआर दर्ज कर लिया है। इनमें मोहम्मद कादिर को देर रात फलका प्रखंड के मोरसंडा से हिरासत में लेकर पुलिस रिमांड में लेते हुए पूछताछ कर रही है। उन्होंने हत्या के कारणों पर अभी कुछ भी नहीं कहा है।

देर शाम कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा के पास कॉन्स्टेबल के सिर में दो गोली मारी गई थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव के पास ही उसका बैग, मोबाइल फोन मिला है। कानों में ईयर फोन लगा था।

पुलिस ने घटनास्थल से 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने घटनास्थल से 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

कटिहार पुलिस लाइन में पोस्टेड थी मुंगेर की प्रभा
प्रभा भारती 2 दिन पहले मुंगेर समाधान यात्रा में ड्यूटी के लिए गई थी। उसका घर मुंगेर जिले के जमालपुर में है, इसीलिए वो 1 दिन घर रह कर वापस कटिहार पुलिस लाइन आ रही थी। प्रभा भारती (21) कटिहार पुलिस लाइन में तैनात थी। वह ड्यूटी के बाद कटिहार आई हुई थी। घटना के समय ट्रैक सूट और पुलिस वाले बूट पहनी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक वह आरोपी के साथ गई थी। आरोपी ने उसे सुनसान इलाके में ले जाकर गोली मारी। पुलिस ने मृतक महिला के मोबाइल समेत शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गई है।

लेडी कॉन्स्टेबल का अफेयर-ब्रेकअप...फिर मर्डर:कटिहार में प्रभा छोटे हसन से तोड़ चुकी थी रिश्ता; उसने सिर में दो गोली मारी

कटिहार में अफेयर, फिर ब्रेकअप और ब्रेकअप के बाद मर्डर... कुछ ऐसी कहानी निकल कर सामने आई है लेडी कॉन्स्टेबल की हत्या के पीछे। बुधवार देर शाम कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा के पास कॉन्स्टेबल के सिर में दो गोली मारी गई थी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...