• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Katihar
  • District And Sessions Judge Addressed The Students On The Topic Of Child Friendly Legal Services And Their Protection

जवाहर नवोदय विद्यालय में कानून की पाठशाला आयोजित:जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और उनका संरक्षण विषय पर छात्रों को किया संबोधित

कटिहार4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, हेमंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनिल कुमार राम की उपस्थिति में जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी, कटिहार में नालसा – “बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और उनका संरक्षण” योजना 2015 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

....जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बच्चों को पढ़ाया कानून का पाठ

जिसमे अध्यक्ष हेमंत कुमार त्रिपाठी एवं सचिव अनिल कुमार राम के द्वारा बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण से सबंधित कानूनी विषय पर विस्तार से चर्चा की गई तथा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य आदि के बारे जागरूक किया गया। इसमें विद्यालय प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया।

शिविर को सम्बोधित करते वक्ता
शिविर को सम्बोधित करते वक्ता

......नालसा प्लान ऑफ एक्शन के तहत विधिक सेवा प्राधिकार को लेकर किया गया जागरूक

जागरूकता शिविर के दैरान विद्यालय के सभी वर्ग के बच्चे उपस्थित थे । विदित हो कि नालसा प्लान ऑफ एक्शन के तहत विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विभिन्न विषय पर अलग अलग जगहों पर जागरूकता के माध्यम से प्रचार –प्रसार किया जाता है ताकि आम नागरिक द्वारा विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न आयाम यथा विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता के बारे में जागरूक होकर इसका लाभ उठा सके l

शिविर को भाग लेते छात्र
शिविर को भाग लेते छात्र

......कौन-कौन रहें उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य डा0 ब्रजेश कुमार तथा सभी अध्यापक, पैनल अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्ताव, आशीष कुमार झा, सिंटू कुमार सहित विजय कुमार साह एवं मो0 इज़हार आलम, पारा विधिक स्वयंसेवक उपस्थित थें