कटिहार में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है । वैश्विक महामारी कोविड - 19 में बन्द हुई कटिहार - तेलता रेल सेवा को एक लंबे समय अन्तराल के बाद आज से पुनः प्रारंभ कर दिया गया है । मंगलवार को कटिहार के सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी और कटिहार रेल मंडल के डीआरएम चौधरी विजय कुमार ने राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 075 51/52 भाया बारसोई उद्घाटन समारोह के मौके पर तेलता स्टेशन परिसर से संयुक्त रूप से रेल परिचालन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ।
इस मौके पर कटिहार सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि कटिहार और तेलता के बीच रेल सेवा एक अत्यंत महत्वपूर्ण रेल सेवा है क्योंकि कटिहार जिले का तेलता इलाका सीमावर्ती पश्चिम बंगाल का सरहदी इलाका हैं और यहां से पश्चिम बंगाल का दालकोला बाजार काफी निकट हैं । साथ ही इस इलाके के लोगों को कटिहार जिला मुख्यालय आने के लिए ट्रेन आवागमन का एक सबसे सुविधाजनक साधन है ।
कोरोना संक्रमण की वजह से जब ट्रेन सेवा बंद हो गई थी तो लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती थी । साथ ही आवागमन के दौरान लोगों को भाड़े के रूप में पॉकेट पर भी इसका अनावश्यक प्रभाव पड़ता था लेकिन अब एक बार फिर कटिहार और तेलता के बीच रेल मंत्रालय ने गाड़ियों के परिचालन को अपनी स्वीकृति प्रदान की है जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानियों से जहां निजात मिलेगी वहीं यात्रियों को बेजां वक्त की बर्बादी से बचत होगी ।
सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने कहा कि जल्द ही राधिकापुर सेक्शन की और गाड़ियों का परिचालन भी शुरू किया जायेगा । मौके पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष मनोज शाह, बारसोई प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम, अमल गोस्वामी, बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष कमल चंद्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.