कटिहार से पकड़ा गया कश्मीरी नागरिक भेजा गया जेल:कई जांच एजेंसीयों ने की गहन जांच के बाद कार्रवाई, राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल

कटिहार3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कटिहार में 3 दिन पूर्व गिरफ्तार संदिग्ध कश्मीरी नागरिक को पूछताछ के बाद आज कटिहार पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है । 3 दिनों तक लगातार कई जांच एजेंसी की गहन जांच के बाद संदिग्ध नागरिक नासिर यूसुफ वज़ा राष्ट्र विरोधी गतिविधि में शामिल पाया गया।

क्या है पूरा मामला

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक से नगर थाना पुलिस ने 15 मार्च को एक संदिग्ध नागरिक को पकड़कर उसे डिटेन किया था। जांच पड़ताल में उसके फिनलेंड (विदेशी नागरिक) की सूचना पर उसे डिटेन किया गया था। जम्मु कशमीर व विदेशी नागरिक की सूचना पर आई बी, रॉ, आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी नगर थाना पहुंचे तथा संदिग्ध से पूछताछ की और उसकी जांच शुरू कर दी।

शहीद चौक पर संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ, पहले फिनलैंड निवासी बताया

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदिग्ध नागरिक नासिर युसुफ वजा को पुलिस ने शहीद चौक पर मंडराते पकड़ लिया था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो प्रथम जानकारी उसने फिनलेंड में रहने की स्वीकार की। पुन: पुछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के बड़गाम का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी थी। मामले की जानकारी एसपी को दी गई।

इस बात की सूचना मिलते ही खुफिया विभाग, आर्मी इंटेलिजेंस सहित अन्य विभाग के अधिकारियों का नगर थाना पहुंचने का सिलसिला तथा संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ शुरू हो गया। जम्मू कश्मीर के बड़गाम के रहने की सूचना पर सभी खुफिया विभाग अलर्ट हो गयी है।

वर्ष 1993 में संदिग्ध नागरिक के पिता का हुआ था पुलिस एनकाउंटर

जांच में यह भी बात सामने आया कि संदिग्ध के पिता सहित अन्य परिजनों का आतंकी कनेक्शन है। जिनका वर्ष 1993 में पुलिस एनकाउंटर हुआ था।

न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक स्पेशल टीम गठित कर संदिग्ध नागरिक नसीर यूसुफ वजा से जब गहराई से पूछताछ कि गई और उनके मोबाइल और चैट को जब खंगाला गया तो कई गतिविधि ऐसी थी जो राष्ट्रविरोधी थी। इसी के आधार पर उसे न्यायिक हिरासत में कटिहार जेल भेज दिया गया ।

गिरफ्तार नागरिक का आधार कार्ड
गिरफ्तार नागरिक का आधार कार्ड

कौन-कौन सी लगी है धारा

धारा.. 121 /121(A) /153(A)/153(B)/120(B)IPC&13UA(P)Act& 66(F)IT एक्ट के अंतर्गत नामजद अभियुक्त नासिर यूसुफ वजा पिता यूसुफ वजा ,साकिन नूरानी कॉलोनी शेखपुरा थाना बड़गांव जिला बड़गांव जम्मू कश्मीर के विरुद्ध अंकित किया गया है। साथ ही पकड़े गए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । इस संदर्भ में विस्तृत अनुसंधान जारी है।